
26 अगस्त को होगा श्री कृष्ण जन्म लीला का मंचन कारागार में
रायपुर (News27) 25.08.2024 । श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के तत्वाधान में प्रतवर्षानुसार इस वर्ष भी थाना सिटी कोतवाली के कारागार बंदी गृह में 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे होगा ।
,इस हेतु एक बैठक पदाधिकारियों की तैयारी को लेकर हुई। श्री कृष्ण जन्म की लीला का मंचन होगा समिति के सदस्य वासुदेव और माता देवकी की भूमिका निभाएंगे कारागार में उन्हें हथकड़ियों से बांधा जाएगा,रात्रि में जब पहरेदार गहरी नींद में सो रहे होंगे तो वासुदेव जी बालक कृष्ण को टोकरी में रखकर सादर बाजार के गोपाल मंदिर में भक्तो को दर्शन देने जाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से माधव लाल यादव, जोह्त राम सोनकर,सनत साहू,धन्नू लाल देवांगन,विजयपाल, हरि राम सेन, गोवर्धन झवर, रतन बैद, बिहारी लाल शर्मा, राजू लाल यादव, लल्ला सिंह राजपूत, सतेन्द्र मिश्रा, ललित राही, श्रीमती हेमलता यादव आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने दी।
————————————————————-

