दस साल की कड़ी मेहनत रंग लाई संगीता बनीं कोर्ट में सहायक ग्रेड 3

जनरल सीट में फाइट कर हजारों को दी मात रहीं …अव्वल

जशपुरनगर। कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती इस बात को सच कर दिखाया हैं बिजली टोली की संगीता महापात्रे ने । दस साल से सहायक ग्रेड की तैयारी कर रही संगीता का मेहनत आखिरकार रंग लाया है। अब वह रायगढ़ जिले के कोर्ट में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्य करेंगी। वह बीते दिनों रायगढ़ कोर्ट में सहायक ग्रेड 3 पद के लिए अपना कौशल परीक्षा दी थीं।जिसमें संगीता अव्वल रहीं हैं। उन्होंने जनरल सीट में फाइट कर हजारों लोगों को पीछे छोड़कर सर्वाधिक अंक हासिल कर पहले स्थान पर चयनित होकर अपनी जगह बनाई। संगीता ने बताया जनरल सीट में कॉम्पटीशन बहुत मुश्किल होता हैं , मैंने सैकड़ों बार सहायक ग्रेड के लिए आवेदन किया पर सफलता नहीं मिली ।बढ़ती उम्र और नकामयाबी ने मुझे परेशान किया पर मैंने कभी हिम्मत नही हारा। वहीं मार्गदर्शक के तौर पर लक्ष्य टाइपिंग के संचालक सतीश बड़ा और मेरे परिवार वालों का साथ मिला जिसके वजह से इस बार कोर्ट के कौशल परीक्षा में मेरा अच्छा परफॉमेंस रहा। मुझे विश्वास था की इस बार सहायक ग्रेड 3 के लिए मेरा चयन होगा। नतीजा पिछले दिनों जारी हुआ जिसमें सहायक ग्रेड 3 रायगढ़ जिले में मेरा चयन हुआ हैं। मेरी कामयाबी के पीछे मेरे पिता स्व.काशीनाथ महापात्रे का आशीर्वाद , पितातुल्य भैया अमित कुमार ,माता ललिता देवी, भाभी ममता सिंह और लक्ष्य टाइपिंग के संचालक सतीश बड़ा का श्रेय रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top