स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया इलाज
नारायणपुर।जिला नारायणपुर के विकासखंड ओरछा के ग्राम दूंगा (घोट पारा) में दुषित भोजन खाने से बीमारी फैल गई, जिससे एक सप्ताह के भीतर 5 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर 25 ग्रामीणों की जांच और उपचार किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ग्राम में 14 अक्टूबर को आयोजित मृत्यु भोज में ग्रामीणों ने भोजन किया था। उसी के बाद से गांव में लगातार उल्टी-दस्त और बुखार के मामले सामने आने लगे।
बीमारी के कारण बेबी माता उर्मिला (2 माह), बुधरी पति कोसा (25 वर्ष), बुधराम पिता दूसा (24 वर्ष), लख्खे पिता स्व. सन्नू (45 वर्ष) और उर्मिला पति बाम्हन (25 वर्ष) की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि कुल 102 लोग मलेरिया, 20 लोग उल्टी-दस्त और 3 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। सभी को त्वरित उपचार दिया गया। एक महिला कुमली (60 वर्ष) को गंभीर स्थिति में भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, जिनकी स्थिति अब सामान्य बताई गई है।
कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर जिला नारायणपुर और बीजापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों की संयुक्त टीम गांव में डटी हुई है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा, साफ-सफाई, गरम भोजन और उबला पानी पीने की सलाह दी गई है।वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

