धमतरी। जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम मैनपुरी प्राथमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की सीखने की दक्षता का आकलन करना, विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।
अभियान के तहत विद्यालय में बच्चों की सीखने की क्षमता का परीक्षण ब्लैकबोर्ड पर लिखकर, पढ़कर और मौखिक प्रश्नोत्तर के माध्यम से किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर को समझते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रेरक कदम बढ़ाए। इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सीखने की क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विकास साला समिति के अध्यक्ष चैन सिंह गहने ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान से ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सकारात्मक सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अंकेक्षण कार्यक्रमों से शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों को आत्ममूल्यांकन का अवसर मिलता है, जिससे शिक्षण कार्य और अधिक प्रभावी बनता है।
इस मौके पर अमर सिंह मरकाम, भुनेश्वरी नेताम, उत्तर बाई साहू, गैदीबाई नेताम, प्रधान पाठक राजकुमार मनहर, सहायक शिक्षक संतोष सोरी, शिक्षक एन.आर. ध्रुव, प्रधान पाठक आर.आर. ध्रुव, प्रभारी प्रधान पाठक एस.के. नेताम, मनोज कुमार नेताम, सुरेंद्र कुमार डहरे, मुकेश कुमार नेताम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

