by.चैन सिंह गहने
धमतरी । नगरी विकासखंड ग्राम घुटकेल, जो विकासखंड मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है, में 15 नवंबर को धान खरीदी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। नोडल अधिकारी नागरे सर, पटवारी नवरत्न ध्रुव और कृषि विस्तार अधिकारी नंदलाल देव की उपस्थिति में धान खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत की गई।
उद्घाटन के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना कर केंद्र का शुभारंभ किया गया। इलेक्ट्रिक तौल-कांटा में फूल, गुलाल और अगरबत्ती अर्पित कर नारियल फोड़ा गया, जिसके बाद धान खरीदी औपचारिक रूप से प्रारंभ हुई।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सोनराज वट्टी, सरपंच राधाबाई नेताम, वीरेंद्र यादव, राजेश समरथ, भंवर सिंह कोटवार सहित अन्य ग्रामीणजन एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

