संतो ने सदैव राष्ट्रहित व समाज की बेहतरी का कार्य किया : बालगोविंद रजक
जशपुर नगर (News27)24.02.2024 । संत गाडगे जयंती धोबी समाज ने बरटोली स्थित धोबी समाज सामुदायिक भवन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संत गाडगे के छाया चित्र पर दिप प्रज्जलित , माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। राष्ट्रीय रजक समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बालगोविंद रजक ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संतो ने सदैव राष्ट्रहित व समाज की बेहतरी का कार्य किया है। ऐसे महान विचारक ,समाजसेवी संत गाडगे की जयंती मनाने के लिए हम सभी मौजूद हुए है। समाज देश भर में संत गाडगे की याद में उनकी जयंती मनाया। संत गाडगे ने सामाजिक भेद भाव खत्म करते हुए समाज को सम्मान दिलाया। उन्होंने , शिक्षा ,स्वास्थ समेत कई सामाजिक कार्य किए। हमें संत गाडगे पर गर्व है , उनके योगदान को हम कभी नही भूल सकते है। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, हम उनके आभारी है । सभी उनके मार्गदर्शन और दिशानिर्देश में चलेंगे तभी सही मायने में समाज का विकास होगा। इस दौरान संदीप रजक,प्रदीप रजक,कुलदीप रजक,बुध राम रजक,राजू रजक,शक्ति रजक, भूरन रजक समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
————————

