नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी विकास को लेकर गंभीर

सी सी मार्ग का लाया प्रस्ताव

अविनाश वाधवा

तिल्दा-नेवरा। नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने शहर के विभिन्न वार्डों की साफ सफाई व सी सी रोड को लेकर नगरपालिका मे प्रस्ताव लाया। बताया जा रहा है कि नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के अथक प्रयास से विभिन्न वार्डो के आवागमन रास्ता को दुरस्त करने का प्रस्ताव लिया गया ,जिनमें कविता फ़ोटो स्टुडियो से श्यामाचरण मुखर्जी चौक तक 350मीटर लंबा व08 मीटर चौड़ा सी सी मार्ग का निर्माण,वहीं श्यामाचरण मुखर्जी चौक से घनश्याम अग्रवाल के निवास स्थल तक का सी सी मार्ग 330 मीटर की लंबाई व 08 मीटर चौड़ाई ,सी सी मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। इसी तरह गुरूनानक होजियरी से शंकर अनाज भंडार तक 100 मीटर लंबा 4.50 मीटर चौड़ा ,व किसान वस्त्रालय के घर से सेतपाल नगर तक का चौड़ा ,राजू निनवा के घर से रिसुवानी के घर तक दो छोर में इसी तरह राजू निनवा के आवास के पिछे से शुक्ला बाबू के आवास तक ,वहीं राजपाल भवन के समीप 80ण मीटर की लंबाई ,व 5.50 मीटर चौड़ा , एवं रांकी राजपाल के घर से बल्लु के घर तक 80 मीटर लंबाई व 05.50 मीटर चौड़ाई इसी तरह विभिन्न वार्ड व क्षेत्र में सी सी मार्ग का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top