रायपुर/बिलासपुर, 20 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वस्थ और नशा मुक्त भारत के उद्देश्य से “नमो युवा रन” का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 21 सितंबर को प्रातः 7 बजे रायपुर और बिलासपुर दोनों शहरों में आयोजित होगी।
रायपुर में दौड़ मरीन ड्राइव, तेलीबांधा तालाब से शुरू होकर सुभाष स्टेडियम तक होगी। बिलासपुर में दौड़ सीएमडी कॉलेज मैदान से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, सिविल लाइन, राजेंद्र नगर चौक, नेहरू चौक होते हुए रिवर व्यू रोड तक चलेगी और समापन सिम्स के पीछे चौपाटी तिरंगा स्थल में होगा।
प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
प्रथम : ₹25,000
द्वितीय : ₹15,000
तृतीय : ₹10,000
चौथा-पाँचवां : ₹5,000
छठा से दसवां : ₹2,000
सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट भी दी जाएगी।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वस्थ और नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।

