कलकत्ता, मुंबई, रायपुर, खैरागढ़ से नाट्य समूह प्रस्तुति देंगे
जशपुर। छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोसीओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा जशपुर में पहली बार जशरंग राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. नाट्य महोत्सव में पाँच दिनों का होगा जो 3 से 7 अप्रैल तक चलेगा. प्रतिदिन शाम को अलग – अलग नाट्य प्रस्तुतियां होंगी. कलकत्ता, मुंबई, रायपूर, खैरागढ़ से नाट्य समूह आ रहे हैं। श्री महावीर दिगंबर जैन विद्यालय के छात्रों के लिए 15 दिनो की कार्यशाला लगाई गई है जिसमें कैवल्य नाटक तैयार किया जा रहा है जिसकी प्रस्तुति 5 अप्रैल को होगी. पांच दिन के नाट्य महोत्सव में छः प्रस्तुतियां होनी है. इस नाट्य महोत्सव को संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, रायपुर, जिला प्रशासन जशपुर नगर, एवं जशपुर के व्यापारीगण, वरिष्ठ नागरिकों तथा आंजनेय विश्वविद्यालय, रायपुर का सहयोग प्राप्त हो रहा है। वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल पांच दिनों के लिए नाट्य कला के रंग से रंग जाएगा. आने वाले कलाकार रंगमंच के साथ हिन्दी और स्थानीय सिनेमा में भी अभिनय करते हैं, उन्हें मंच पर अभिनय करते देखना जशपुर के लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा. पहले दिन उद्घाटन समारोह में शशि मोहन सिंह IPS मुख्य अतिथि के रूप में, बिकास के शर्मा युवा पत्रकार सह समीक्षक और संजीता मुखर्जी अभिनेत्री – रंगमंच एवं सिनेमा, डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया क्लाउड जशपुर शामिल होंगे. उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद नाटक शीतलपाटी की प्रस्तुति होगी।

