
बलरामपुर ।विजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विजयनगर चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया (पीड़िता) ने चौकी विजयनगर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि विजयनगर निवासी अमीर अंसारी (उम्र 19 वर्ष, पिता मुमताज अंसारी) से उसकी जान-पहचान थी। आरोपी ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22 सितंबर 2025 को घर से भगाया और चार दिन तक लटोरी में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर 24 सितंबर को उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि गांव से भगाने में आरोपी का सहयोगी रबीना उर्फ गुलाम रबानी (उम्र 42 वर्ष, पिता मोहम्मद अयूब अंसारी) ने अपनी मोटरसाइकिल से बस पकड़वाने में मदद की थी।
मामले में अपराध क्रमांक 171/2025 दर्ज कर धारा 140(3), 351(2), 64, 3(5) बी.एन.एस. तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(11)(IV) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को 15 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही में एसडीओपी रामानुजगंज श्री बाजीलाल सिंह, चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक 557 जितेन्द्र सिंह, तथा आरक्षक 811 मुनेश्वर पोर्ते का विशेष सहयोग रहा।

