पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाला,दो अधिकारी गिरफ्तार

घोटाले में शामिल अधिकारी कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाला (अपराध क्रमांक 64/2025) की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस प्रकरण में बीते कई दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ब्यूरो ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी वीरेन्द्र जाटव (आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर) तथा हेमन्त कौशिक (क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर) को 20 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूली, उन्हें परीक्षा पूर्व विशेष तैयारी कराई और प्रमोशन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कर दिया। ब्यूरो को इन गंभीर आरोपों से संबंधित पर्याप्त दस्तावेजी सबूत, डिजिटल एविडेंस और गवाहों के बयान मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी भी सामने आई है, जिससे प्रकरण और व्यापक होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों आरोपियों को माननीय भ्र.नि.अधि. न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा मामले की गहन जांच जारी है। ब्यूरो का कहना है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस घोटाले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back To Top