पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला गिरफ्तार

जशपुर, 13 नवम्बर ।थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में अपने पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली मंगरीता भगत को पुलिस ने महाराष्ट्र के मनमाड़ जंक्शन, नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर को ग्राम भिंजपुर स्थित घर में संतोष भगत की लाश सूटकेस में मिली थी। मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) को ही हत्यारिन के रूप में चिन्हित किया। घटना के बाद से वह फरार थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपिया को महाराष्ट्र से धर दबोचा।

चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में मंगरीता ने बताया कि उसका पति संतोष भगत उस पर चरित्र को लेकर शक करता था और आए दिन विवाद करता था। घटना वाले दिन (7 नवम्बर) को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में मंगरीता ने घर में रखे शील पट्टा (पिसाई पत्थर) से पति के सिर पर दो बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रात 2 बजे आरोपिया ने शव को घर में रखे ट्रॉली सूटकेस में बंद किया और खून के निशान मिटा दिए। अगले दिन वह घर में ताला लगाकर रायगढ़ होते हुए मुंबई भाग गई।

पुलिस की सक्रिय कार्रवाई

फरार महिला की खोज में पुलिस टीम ने लगातार प्रयास जारी रखा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महाराष्ट्र में दबिश दी और आरपीएफ व जीआरपी की मदद से मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपिया की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त शील पट्टा भी जब्त कर लिया है।

अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में एसएसपी शशि मोहन सिंह, जीआरपी एसपी श्रीमती श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर, थाना प्रभारी संतलाल आयाम, निरीक्षक कृष्णकांत साहू, महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, आरक्षक पंकज कुजूर, एलेक्शियूस तिग्गा, सालदान टोप्पो, और सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि आरोपिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

Back To Top