इस दौरान भारी संख्या में विपक्षी नेताओं का हो सकता है भाजपा प्रवेश
रायपुर (News27) 02.04.2024 । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में साधने में लगे है। खबर है कि इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ आ सकते है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष को पटकनी देने भरसक प्रयास कर रही है। दूसरे राजनीतिक दल भी प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार में लगी है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है और साथ ही सभी पार्टी में दलबदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ज्यादातर नेताओं की रूझान भाजपा ज्वाईन में हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौर का व्यापक असर की संभावना है तथा इस दौरान भारी संख्या में विपक्ष के कई नेताओं का भाजपा प्रवेश किया जा सकता है।
…………………

