RTO ने वाहन मालिकों से समय पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अपील की
जशपुर। परिवहन विभाग द्वारा जिले में पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग ने सभी वाहनधारकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवा लें, ताकि जुर्माने से बचा जा सके।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में राज्य शासन ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी श्रेणी के वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी, जशपुर द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में 13 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक एचएसआरपी नंबर प्लेट शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
परिवहन अधिकारी विजय निकुंज ने बताया कि शिविरों में वाहन मालिक आसानी से अपनी नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर वाहन मालिक एचएसआरपी लगवा सकते हैं।
उन्होंने सभी वाहनधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित शिविरों में पहुंचकर जल्द से जल्द नंबर प्लेट लगवाएं, जिससे अनावश्यक चालान से बचा जा सके।
एचएसआरपी शिविर की तारीख व स्थान
तारीख स्थान
13 – 15 नवम्बर जनपद पंचायत भवन, कुनकुरी
17 – 19 नवम्बर जनपद पंचायत भवन, कांसाबेल
20 – 22 नवम्बर जनपद पंचायत भवन, पत्थलगांव
24 – 26 नवम्बर नगर पंचायत भवन, कोतबा
27 – 29 नवम्बर जनपद पंचायत भवन, फरसाबहार
01 – 03 दिसम्बर जनपद पंचायत भवन, मनोरा
04 – 06 दिसम्बर जनपद पंचायत भवन, सन्ना
08 – 10 दिसम्बर जनपद पंचायत भवन, बगीचा

