वाड्रफनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में खुलासा , बरामद हुई चोरी की संपत्ति व घटना में प्रयुक्त बाइक
बलरामपुर-रामानुजगंज।वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
घटनाक्रम
23 सितंबर 2025 को प्रार्थी अभिलाष पटेल (उम्र 50 वर्ष, निवासी पानसरा, चौकी वाड्रफनगर) ने पुलिस चौकी में आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी। प्रार्थी ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे अटल गहरवारिया और आसिम खान उसकी दुकान पर पेट्रोल भरवाने आए थे। पेट्रोल डलवाने के बाद दोनों वहां से चले गए। इसके बाद उसने देखा कि काउंटर पर रखा उसका मोबाइल फोन गायब है। शक होने पर उसने पुलिस को रिपोर्ट दी।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत पर अपराध क्रमांक 177/25, धारा 303(2), 3(5) BNS दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान 24 सितंबर को दोनों संदेहियों को बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस के हवाले कर दी।
आरोपी गिरफ्तार
1. अटल गहरवारिया, पिता विनोद गहरवारिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी परसडीहा
2. आसिम खान, पिता लियाकत, उम्र 20 वर्ष, निवासी बरती कला
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक पैतूसा तिर्की, आरक्षक गोपाल राम एवं आरक्षक देव कुमार की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हर स्तर पर तत्पर है।

