
सिख समाज ने गुरु नानक जयंती पर लंगर का आयोजन किया
जशपुर नगर। प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने गुरु नानक जयंती मनाई । इस मौके पर जोगेंद्र सिंह ,निर्मल सिंह, चंदन पाहवा, पप्पू काटपालिया ,विनोद ,बलवीर सिंह, ओम प्रकाश श्याल ,जसविंदर सिंह ,रणवीर सिंह समेत सिख समाज के नेतृत्व में विशाल लंगर का आयोजन दोड़का चौरा में किया गया। लंगर से पुर्व गुरु नानक जी की कुर्बानियों को सिख समाज ने याद कर उनकी पुजा प्रार्थना करते हुए उन्हें नमन किया । लंगर स्थल पर गुरु नानक जी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। भंडारे का आयोजन सुबह से शुरू किया गया था जो देर शाम तक चला। लंगर में लोग कतार में लगकर प्रसाद ग्रहण किया और गुरु नानक जी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर शहर के विभिन्न लोगों को सिख समाज ने लंगर के लिए आमंत्रित किया गया था । सभी ने प्रसाद ग्रहण किया . इस मौके पर सिख समाज समेत अन्य लोगों उपस्थित रहें।

