रायपुर (News27)21.02.2024 । कोटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ एवं संरक्षक अनिल श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश भर के कोटवार कर्मचारी भवन बूढ़ापारा भवन में प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के कोटवारों को विगत 6 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण वे 22 फरवरी को प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में कोटवार संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजस्व मंत्री एवं वित्तमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में मानदेय दिलाने का आश्वासन के साथ अनेक मांगों पर भी कोई विचार ना होने की स्थिती में कोटवारों ने प्रदर्शन कर अपना विराेध जताने का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के लगभग 16 हजार कोटवारों ने प्रदेश सरकार को दो बिंदुओं पर लेकर पत्र लिखा है। इसमें कोटवारों को कर्मचारी का दर्जा देकर सरकार राजस्व विभाग में संविलियन करने की मांग शामिल है।
———————–

