
रायपुर (News27) 12.03.2024 । सुहिणी सोच संस्था हर वर्ष कुछ ऐसे खास सिंधी महिलाओं का सम्मान करती है जो व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र में सिद्धि हासिल करती हैं,ऐसे ही एक महिला जो प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई है शालिनी परचवानी जी,जो पीएससी 2012 में कॉपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर चयन के उपरांत 2015 से प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं,पीएससी 2019 में 58 रैंक के साथ असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पद के लिए चयनित हुईं।वर्तमान में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पद पर डायरेक्टर हेल्थ सर्विस, नया रायपुर में नियुक्त हैं।
दूसरी महिला जिनको खेलकूद के क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनाई तिल्दा से हेतल पंजवानी जी, जो कि नेशनल रोल बॉल प्लेयर हैं,रोल बॉल दो टीमों के बीच खेले जाने वाला गेम जो बास्केट बॉल, हैंडबॉल, थ्रोबॉल का अनूठा संयोजन है इसे रोलर स्केट्स पर खेला जाता है।हेतल जी स्टेट लेवल पर अब तक एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल एवं पांच बार नेशनल लेवल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं और इसमें इन्होंने एक सिल्वर और एक कास्य पदक जीत चुकी हैं।इनका सम्मान वहा उपस्थिति संतो एवम अतिथियों द्वारा ट्रॉफी वा मोमेंटो देकर किया गया।
सुहिणी सोच के इस पांचवे शपथ ग्रहण समारोह में शदाणी दरबार से संत युधिष्ठिर लाल साई , छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक चंद सुंदरानी, राम गिडलानी,अमित जी,भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी मुख्य अतिथि रहे। समारोह में संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी अध्यक्ष करिश्मा कमलनी नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी सचिव पूनम बजाज वा समस्त संस्था के सदस्य अपने परिवार सहित हुए। यह जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी आरती मयानी ने दी।
———————————

