तिल्दा नेवरा (News27) 14.03.2024 । तिल्दा नेवरा नगर से लगे ग्राम तुलसी में स्थित दाउ जी फार्म हाउस में बीते दिनों अज्ञात चारों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी शिकायत फार्म हाउस के डायरेक्टर ने तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज कराया था। घटना के बाद तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा पतासाजी कर चोरी में संलिप्त दो महिला आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। घटना अनुसार बीते दिन दोपहर लगभग एक बजे फार्म हाउस में घने झाड़ियों के मध्य किसी के होने की अंदेशा से फार्म हाउस के डायरेक्टर ने मौके पर निरीक्षण किया, परन्तु वहां पर कोई नहीं मिला, इसी दरम्यिान दो नग चैरस लोहे के पाईप का फैम, मल्टीकोर काॅपर केबल एवं लकड़ियों की चोरी कर दो महिला एवं पुरूष को भागते हुए देखा गया, जिन्होंने दिवार फांदकर घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। शिकायत आधार पर तिल्दा नेवरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिरवे निवासी दादू सौवरा एवं उनकी पत्नी तथा बड़ी बहन से इस मामले में पुछताछ करने पर उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकारते हुए अपना जुर्म कबूल लिया। जिनसे चोरी के सामान भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी गणों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा तिल्दा.नेवरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराध में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
.अविनाश वाधवा
………………

