छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस पर विशेष आयोजन
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले में “TOUR DE BALODA – बलौदाबाजार साइक्लोथॉन 2025” का आयोजन 28 सितम्बर को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सुबह 6 बजे से सोनबरसा (लटुआ) वन विहार केंद्र से शुरू होगी। आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ जिले के पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम से एक दिन पहले, 27 सितम्बर को शाम 5 बजे जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप और किट वितरण किया जाएगा।
पुरस्कार राशि
प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगी।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रतिभागियों के लिए प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय ₹15,000 और तृतीय ₹10,000 रखा गया है।
जिले के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए भी पुरुष एवं महिला वर्ग में समान पुरस्कार राशि निर्धारित है।
प्रतिभागिता नियम
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। सभी प्रतिभागियों के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य होगा। आयोजन समिति ने बताया कि 20 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जिला प्रशासन का कहना है कि यह आयोजन न केवल युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करेगा बल्कि बलौदाबाजार को साइक्लिंग और पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।

