• बाजार से सामान खरीदते समय हुई चोरी
•आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और टूल्स बरामद

चोरी की मोटरसायकल के साथ आरोपी को पकड़ कर लाई पुलिस
जशपुर। प्रार्थी सिलबियुस केरकेट्टा (42 वर्ष), निवासी सरईटोला चट्टीढाब थाना बागबहार, ने 16.11.2025 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 नवंबर को दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने Honda Shine मोटरसाइकिल (CG 13 BD 0787) से साप्ताहिक बाजार के लिए लुडेग गया था।
उन्होंने बताया कि बाजार में बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर वे खरीदारी करने गए थे। लगभग आधा घंटे बाद लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। खोजबीन करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर पुलिस ने BNS की धारा 303(2) के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
छिपकर बाइक बेचने की फिराक में था आरोपी
पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दिवानपुर नटपारा निवासी मंटू नट चोरी की Honda Shine बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर पत्थलगांव पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और संदिग्ध की खोज शुरू की। इसी दौरान मंटू नट चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पत्थलगांव क्षेत्र में घूमता हुआ मिला।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को बाइक सहित हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने साप्ताहिक बाजार लुडेग से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली।
बिना चाबी बाइक स्टार्ट करने वाला टूल भी बरामद
आरोपी मंटू कुमार नट (31 वर्ष) से चोरी की बाइक के साथ एक लोहे का चाकू–नुमा टूल भी बरामद किया गया, जिसका उपयोग वह मोटरसायकल को बिना चाबी चालू/बंद करने के लिए करता था।
आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
टीम को मिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सराहना संदेश
पकड़–धकड़ एवं बरामदगी की कार्रवाई में
निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय ,सहायक उप निरीक्षक हरिराम टंडन ,आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, पदुम वर्मा, आशीषन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल और बिना चाबी स्टार्ट करने वाला टूल भी जप्त किया है।

