बिना लाइसेंस के चलने वाले पर चलान ,पतराटोली में 21 नवंबर को लर्निंग लाइसेंस शिविर

चलानी कार्यवाही से बचने के लिए लाइसेंस बनवाये और एचएसआरपी लगवा ले

जशपुरनगर। परिवहन विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय, पतराटोली (तहसील दुलदुला) में 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया जा रहा है।
परिवहन अधिकारी विजय निकुंज ने लोगों से अपील की है कि जिनका अभी तक लाइसेंस नहीं बना है, वे शिविर में आकर लाइसेंस अवश्य बनवाएं और ग्रामीण सहयोग देकर शिविर को सफल बनाएं।

जिला परिवहन अधिकारी विनय निकुंज ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक आवेदक पहले ऑनलाइन आवेदन करें। इसके लिए वे लोक सेवा केंद्र, च्वाइस सेंटर या परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। आवेदन के बाद आवेदक 21 नवंबर की अपॉइंटमेंट स्लॉट लेकर शिविर स्थल पर उपस्थित हो सकेंगे।

शिविर में दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन टेस्ट तथा अन्य प्रक्रियाएं मौके पर ही पूरी की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिना लाइसेंस वाहन चलाने की प्रवृत्ति बढ़ रही थी। ऐसे में यह शिविर लोगों को विधिवत लाइसेंस बनवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा और सड़क सुरक्षा में सुधार लाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी विनय निकुंज ने नागरिकों से अपील की है कि बिना लाइसेंस वाहन चलाने से बचें और इस शिविर का लाभ उठाकर वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें।

एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट) अनिवार्य

परिवहन अधिकारी विजय निकुंज ने बताया वाहन मालिक नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) भी लगवा ले। इसके लिए समय – समय पर शिविर आयोजित की जाती है। फिलहाल इस शिविर में सिर्फ लर्निंग लाइसेंस बनाया जा रहा है।

उन्होंने सभी वाहनधारकों से अपील की है चलानी कार्यवाही से बचने के लिए लाइसेंस और जल्द से जल्द एचएसआरपी लगवा ले , ताकि अनावश्यक चालान से बचा जा सके। वाहन मालिक चाहें तो सीधे परिवहन कार्यालय में भी संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Back To Top