विशेष न्यायालय में 7,500 पृष्ठों का चालान पेश
रायपुर, 13 अक्टूबर।भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में हुए बड़े मुआवज़ा घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), रायपुर में लगभग 7,500 पृष्ठों का प्रथम अभियोग पत्र पेश किया है।
अपराध क्रमांक 30/2025 के तहत दर्ज इस प्रकरण में लोक सेवक गोपाल राम वर्मा, नरेन्द्र कुमार नायक सहित निजी व्यक्तियों उमा तिवारी, केदार तिवारी, हरमीत सिंह खनूजा, विजय कुमार जैन, खेमराज कोशले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू और कुंदन बघेल को आरोपी बनाया गया है। इन पर धारा 467, 468, 471, 420, 409, 120-बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(सी) व 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
28 करोड़ से अधिक का नुकसान
जांच में सामने आया है कि रायपुर–विशाखापट्टनम मार्ग निर्माण हेतु अधिग्रहित ग्राम नायकबांधा, टोकरो और उरला की भूमि में राजस्व अधिकारियों व निजी दलालों की मिलीभगत से बैक डेट में फर्जी बंटवारा और नामांतरण कराकर अधिक मुआवज़ा राशि प्राप्त की गई। इस प्रक्रिया से शासन को ₹28 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।अधिग्रहित भूमि के लिए पुनः मुआवज़ा भुगतान कर शासन को ₹2 करोड़ से अधिक, तथा उमा तिवारी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों द्वारा मुआवज़ा प्राप्ति से ₹2 करोड़ से अधिक की क्षति हुई।तीनों मामलों से राज्य को कुल ₹32 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दलाल हरमीत सिंह खनूजा व सहयोगियों ने किसानों को “अधिक मुआवज़ा दिलवाने” का लालच देकर उनके नाम से फर्जी नामांतरण, दाखिल-खारिज तैयार कराए। प्राप्त राशि का बड़ा हिस्सा इन दलालों और अधिकारियों के खातों में ट्रांसफर हुआ ।इसी तरह नायकबांधा जलाशय से जुड़ी पहले से इसी प्रकरण में शामिल कुछ राजस्व अधिकारी — निर्भय साहू (तत्कालीन एसडीएम), दिनेश पटेल (पटवारी), रोशन लाल वर्मा (राजस्व निरीक्षक), शशिकांत कुर्रे (तहसीलदार), जितेन्द्र साहू, बसंती घृतलहरे, लखेश्वर किरण और लेखराम देवांगन — अब तक फरार हैं और उनकी भूमिका की जांच जारी है।
वर्तमान में EOW द्वारा परियोजना के अन्य ग्रामों में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की भी गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, जिन मामलों की जांच पूर्ण हो चुकी है, उन्हें इस प्रथम चालान में शामिल किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विवेचना जारी है।

