रायपुर (News27) 06.02.2024 । विधानसभा सत्र के शून्यकाल, स्थगन और प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के अनुसार भाजपा सरकार को घेरने उनके पास तुरूप के कई पत्ते हैं, जिसमें जंगल कटाई से लेकर नक्सली हमले व प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर भाजपा के विभिन्न योजनाओं पर मुखर हो सकते हैं। विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मिडिया से चर्चा में बताया की किसानो की धान खरीदी अभी पूरी नहीं हुईं है कई किसान भटक रहे है, सरकार को समय बढ़ाना चाहिए, जंगल की कटाई जारी है, अपराध बढ़ गए है, महातारी योजना में सरकार में बोला कुछ और अब नियम कानून बना कर छलने का काम कर रही है , राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कह की राहुल गांधी की यात्रा और विधान दोनों जगह विधायक रहेंगे दोनों मोर्चे पर मजबूती से काम करेंगे,
——————————–

