महतारी वंदन योजना में ई-केवाईसी को लेकर कांग्रेस फैला रही झूठ

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. किरण बघेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं के ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाने की शर्मनाक कोशिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार यह प्रक्रिया इसलिए करा रही है ताकि कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

डॉ. बघेल ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किए गए वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त महिलाओं के खाते में अंतरित किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही अपने वादों पर तेजी से अमल करते हुए यह साबित किया है कि “भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है।”

प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. बघेल ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस योजना को लेकर जनता को गुमराह करती रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दावा किया था कि योजना लागू नहीं होगी, फिर पहली और दूसरी किश्त जारी होने के बाद कहा गया कि आगे भुगतान नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के बाद भी किश्तें जारी रहने पर कांग्रेस नेताओं ने झूठे दावे दोहराए, लेकिन भाजपा सरकार ने हर बार अपने वादे निभाए।

उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी कराने का उद्देश्य योजना को और पारदर्शी बनाना है। जिन महिलाओं का देहांत हो गया है, उनके नाम हटाए जाएँगे और जिनका हाल ही में विवाह हुआ है, उनके नाम योजना में जोड़े जाएँगे ताकि वास्तविक पात्रों को ही लाभ मिले।

डॉ. बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के तीन महीनों के भीतर ही इस योजना को लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को पहली किश्त जारी की थी, जो अब नियमित रूप से हर महीने महिलाओं के खातों में पहुँच रही है। महिलाएँ इस राशि का उपयोग परिवार, बच्चों की शिक्षा और निवेश में कर रही हैं।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब 20 हजार महिलाओं से रेडी टू ईट का कार्य छीनकर उन्हें बेरोजगार कर दिया गया था। महिलाओं को ₹500 प्रतिमाह देने का वादा भी पूरा नहीं किया। अब वही कांग्रेस ई-केवाईसी प्रक्रिया पर झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है।

डॉ. बघेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन और पारदर्शिता के मूल्य झलकते हैं, और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार पर पूरा विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक कुंठा और ओछी मानसिकता से बाहर निकले और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर झूठ फैलाना बंद करे।

Back To Top