24 नवंबर को मितानिन दिवस मनाया
BY. चैन सिंह गहने

धमतरी / नगरी। उप तहसील बेलारगांव के ग्राम पंचायत मैनपुर में 24 नवंबर को मितानिन दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सेवा केंद्र और आदि कर्मयोगी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने वाली मितानिन दीदियों एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने वाली ग्रीन आर्मी की महिलाओं को प्रतिनिधियों द्वारा साल, वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य सोनराज वट्टी,सरपंच सुरेंद्र कुमार नेताम, सरपंच माखनलाल सलाम,सरपंच कुसुमलता समरथ,सरपंच राधाबाई नेताम, सचिव रैन कुमार नेताम ,सचिव अंशारे,उपसरपंच गुमान सिंह समरथ,उपसरपंच छवि यादव, पंच विजय कुमार नेताम,मितानिन सीताबाई साहू, अमरौतिन नागवंशी, किरण देवी भोयार सहित अन्य मितानिनें उपस्थित रहीं।
मितानिनों की सराहना
सम्मान कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ माने जाने वाली मितानिनें लगातार लोगों के घरों तक पहुँचकर BP, शुगर की जांच, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण में सहयोग तथा स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।
मितानिनों ने गांव-समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा दी है। उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मितानिन दीदियों के निरंतर प्रयास से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिससे कई गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव हो सकी है।
ग्रीन आर्मी का स्वच्छता मिशन
इस दौरान ग्रीन आर्मी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। ग्रीन आर्मी की महिलाएँ गांव में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाती हैं और लोगों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराती हैं। अभियान के तहत गांव की गलियों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई की जाती है।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्वच्छता से मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगती है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलाव की संभावना कम हो जाती है। स्वच्छ वातावरण में रहने से बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य बेहतर होता है।
स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन और ग्रीन आर्मी जैसी सेवाएँ तभी सफल हो सकती हैं जब गांव के सभी लोग स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बने रहें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। मितानिनों और ग्रीन आर्मी का कार्य प्रेरणादायक है, जो समाज को बेहतर दिशा देने का काम कर रहा है। ग्रामीणों ने मितानिनों एवं ग्रीन आर्मी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सामाजिक पहलें गांव में जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी रहती हैं और समाज को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, ग्रामीण युवा और बुजुर्ग शामिल हुए।

