रायपुर (News27) 01.02.2024। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार बांग्लादेश के उत्तरी उड़ीसा तक नौ किलोमीटर की ऊंचाई पर बन रहे द्रोणिका के चलते राज्य के अधिकांश जिलों में दिनांक 01 फरवरी को कुहासें के साथ बादल छाए रहने की संभावना है, इतना ही रायपुर संभाग के कुछ क्षेत्राें में हल्की बारिश के आसार भी बन सकते हैं, जिसके चलते न्यूनतम तापमान प्रभावित रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदा–बाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद में बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में मौसम उतार-चढ़ाव वाला बना रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस( पश्चिम विक्षोभ) 4 से 5 बार आता था, अब यह 8 से 9 बार आ रहा है, इस वजह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश का अधिकतम तापमान में 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
फसलों पर मौसम का असर-
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में वृद्धि हो रही है, ठंड का असर आंशिक तौर सुबह और शाम हो रही है। शहरी क्षेत्र को छोड़ दिया जाये तो ग्रामीण एरिया व शहर के बाहर ही गर्म कपड़ों की जरूरत महसूह हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर का न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है। इस मौसम का असर दलहन, तिलहन की फसलों के साथ-साथ सब्जी की फसलों पर भी पड़ रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ठंड कम होने की वजह से प्रदेश में गेहूं के उत्पादन पर बड़ा असर हो सकता है। एक ओर कीट प्रकोप का खतरा है, तो वहीं दूसरी ओर फसलों के उत्पादन पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
__________________________

