यौन उत्पीड़न आरोपों के बाद IG रतनलाल डांगी पुलिस अकादमी निदेशक पद से हटाए गए



IPS अजय कुमार यादव बने नए प्रमुख, SI की पत्नी की शिकायत के 14 दिन बाद कार्रवाई

रायपुर, 6 नवम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए पुलिस अकादमी, चंदखुरी के निदेशक IG रतनलाल डांगी (IPS, 2003 बैच) को पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई एक योग प्रशिक्षिका द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद की गई है। शिकायतकर्ता महिला एक उप निरीक्षक (SI) की पत्नी हैं।

सरकार ने डांगी के स्थान पर 2004 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी अजय कुमार यादव को पुलिस अकादमी का नया प्रभारी निदेशक नियुक्त किया है। यादव फिलहाल रायपुर रेंज में पदस्थ हैं।

सरकारी आदेश गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा बुधवार शाम जारी किया गया। महिला ने अपनी शिकायत पुलिस मुख्यालय में दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। विभागीय प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक जांच की गई और रिपोर्ट में IG डांगी को तत्काल पदमुक्त करने की अनुशंसा की गई।

सूत्र बताते हैं कि शिकायत दर्ज होने के ठीक 14 दिन बाद यह कार्रवाई की गई है, जबकि आगे की विस्तृत जांच अभी जारी रहेगी। आरोप सिद्ध होने पर सख्त विभागीय दंडात्मक कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

इसी बीच IG डांगी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि उन्हें “ब्लैकमेल” किया जा रहा है और इसकी जानकारी उन्होंने पहले ही उच्च अधिकारियों को दे दी थी। आरोपों और प्रति-आरोपों के बीच गोपनीय तथ्य–संग्रह की प्रक्रिया के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया।

राज्य सरकार का यह कदम राज्य स्थापना दिवस के रजत महोत्सव के अगले ही दिन सामने आया है, जहां कार्यक्रम के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री और समापन पर उप राष्ट्रपति उपस्थित रहे थे। सरकार इसे अनुशासन और जीरो-टॉलरेंस नीति का हिस्सा बता रही है।

Back To Top