
रायपुर (News27) 22.09.2024 । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश चतुर्थी के पश्चात
विशाल झांकी कार्यक्रम धूमधाम से किया गया। इस दौरान झांकी में लाईटस् एंड साउंडस् के साथ
विभिन्न संस्कृति एवं परम्पराओं को समेटे मनमोहक झांकियां आकर्षक का केन्द्र रही।
समाजसेवी एवं बिल्डर्स राज साहू ने कहा कि इस बार के रंगारंग झांकी में संस्कार के साथ सादगी ने
एक नई परम्परा की शुरूआत की है, जिसमें बेवजह के शोर पर अकुंश लगाने के सबके प्रयास एवं

शासन-प्रशासन के सहयोग से विघ्नहर्ता, गणपति महाराज के इस भव्य आयोजन को और व्यापक बनाया है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी श्रीगणेश के भक्तजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, बप्पा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
…………………………………………………

