रायपुर (News27)08.03.2024 । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा राजिम कुंभ कल्प मेला का रूप देने का उनका प्रयास रंग ला रहा है, फलस्वरूप इस देशी आयोजन में विदेशी रंग दिखाई दे रहे हैं। यह रंग पर्यटकों के स्वरूप में सात समंदर पार जर्मनी, फ्रांस, नेपाल के रूप में दिखाई दे रहे हैं। राजिम कुम्भ कल्प मेले में देश भर से आये साधु-संतों और श्रद्धालुओं के आगमन के साथ विदेश से भी सैलानी आये हुए हैं। जर्मनी से आये पर्यटक रेजिना मारिया अपने साथियों के साथ मेले में पहुंचे हुए है और भारत में छत्तीसगढ़ के इस अपूर्व मेले का आनंद उठा रहे हैं। उन्हें यहां सनातन को समझने एवं आध्यात्मिक अनुभव का लाभ मिल रहा है। मेले के भव्य आयोजन धर्म की विराटता का अनुभव करा रही है। विदेशी मंदिरों के दर्शन कर भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक, पारम्परिकता को करीब से महसूस करने का उनका प्रयास अनुकरणीय है। जिसे वे स्वयं बयान करते हुए नहीं थक रहे। वे राजिम कुम्भ मेला को और करीब से जानने-समझने पूरे मेला का भ्रमण पैदल करते हुए साधु-संतों से आशीर्वाद भी लेते रहे। फ्रांस से पहुंचे दम्पत्ति ने भी भव्य राजिम कुंभ कल्प का दर्शन कर अभिभूत होते रहे। उन्होंने अपने इस भ्रमण को जीवन का यादगार बताते हुए कभी ना भूला देने वाली पर्यटन बता रहे।
…………………

