रायपुर (News27)08.03.2024 । गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली 2024 से लौटे एवं वर्ष 2023-24 में वायु सैनिक कैंप, थल सैनिक कैंप एवं नव सैनिक कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स के सम्मान में माननीय राज्यपाल जी की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के शुरुआत में माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी का स्वागत रायपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी एस चौहान “युद्ध सेवा मेडल “के द्वारा किया गया। तत्पश्चात एनसीसी के सभी अधिकारियों से माननीय राज्यपाल ने मुलाकात की ।रायपुर ग्रुप कमांडर ने बताया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम ने गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में पूरे भारतवर्ष में छटवा स्थान प्राप्त किया है, जो कि पिछले वर्ष 11 वें स्थान पर था, निश्चित ही छत्तीसगढ के कैडेट्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । ग्रुप कमांडर ने वर्ष 23- 24 में हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में माननीय राज्यपाल जी को अवगत कराया
माननीय राज्यपाल महोदय ने अपने उदबोधन में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि एन सी सी के युवा कैडेट्स अपने फौजी प्रशिक्षण के साथ साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र मे केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न जागरूकता अभियानों – जैसे स्वच्छता अभियान, ड्रग्स एडिक्शन अवेयरनेस,सिकल सेल, पुनीत सागर , वृक्षारोपण,स्वैच्छिक रक्तदान,यातायात सुरक्षा,,प्रदूषण के विरुद्ध अभियान ,गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, एड्स एवम आपात काल के समय में हिस्सा लेकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, मुझे बड़ी खुशी है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ के युवा कैडेट्स की न केवल भागीदारी रही है, बल्कि उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। एनसीसी के कैडेट को प्रशिक्षण के माध्यम से एडवेंचर ट्रेनिंग, माइक्रो लाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग,पैरा जंपिंग, वोटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है, उन्होंने देश ,प्रदेश के इस सबसे बड़े वर्दी धारी युवा संगठन से इसी प्रकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपेक्षा की।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं कैडेट्स को सम्मानित किया, एनसीसी रायपुर के कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी एन सी सी इकाइयों के कमान अधिकारी , एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, पी आई स्टाफ एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।
————————————————

