रामलला के कलश लेने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे,जगह-जगह हुआ स्वागत

रामलला के कलश वितरण भगवान राम के ननिहाल श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को

जशपुर । विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कार्नेल सिंह के अगुवाई में हिंदू धर्म के सैकड़ों कार्यकर्ता गायत्री मंदिर पहुंचे । वहां रखी रामलला की कलश को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर बसंत बिहार पहुंचे । इस मौके पर धार्मिक आयोजन किया गया था । वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया गया उसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जशपुर से दुलदुला रामलला का कलश लेकर निकले । उस दौरान रास्ते में जगह जगह का स्वागत किया गया । दुलदुला पहुंचने के बाद कलश को शिव मंदिर में लाकर रखी गई । जिसमें रामजीत दीवान कुनकुरी विधानसभा मीडिया प्रभारी भाजपा समेत सैकड़ो धर्म प्रेमी कलश यात्रा में शामिल हुए ।
ज्ञात हो कि राम लला के कलश को लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महराज रविकांत शर्मा 30 नवम्बर को रायपुर में स्थित राम मंदिर गए हुए थे । जिसे वहां से लाकर जशपुर में स्थित गायत्री मंदिर में रखा गया था । रामलला के कलश का वितरण भगवान राम के ननिहाल श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना है । जिसमें अक्षत चावल लेकर आया गया है । उसे दुलदुला में रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top