कोषाध्यक्ष रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद पर बमलेश्वर (अरविंद) सोनवानी ने जीत दर्ज की
रायपुर (News27)18.02.2024 । रायपुर राजधानी के प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें कल दिनांक 17 फरवरी को विधिवत हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर संकल्प पैनल से प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद पर संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद पर बमलेश्वर (अरविंद) सोनवानी ने जीत दर्ज की है, जबकि संगवारी पैनल से महासचिव वैभव शिव पांडेय, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी ने जीत हासिल की है। मुख्यत: चुनाव में दो पैनलों में ही टकराव की स्थिति देखा गया। कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हुए मतदान पश्चात मतगणना की गई तथा रात्रि विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्रेस क्लब में खुशियां छा गई। सभी ने विजेता प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनांए दी। चुनाव में 5 पैनल से 6 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान पर थे। पांच साल बाद हुए इस चुनाव को लेकर मीडिया में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि लंबे दौर के बाद रायपुर प्रेस क्लब को नए पदाधिकारी मिलेंं हैं, जिनसें अब काफी उम्मीदें और विजयी प्रत्याशियों पर अहम जिम्मेदारियां है। चुनाव से रायपुर प्रेस क्लब की कार्य पद्धति एक बार पुन: रफ्तार पकड़ेगी। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने नवाचार को तरजीह दिए जाने का विश्वास जताया है। विजयी प्रत्याशियों को मिले कुल मतदान में संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी को 232 तो वहीं अरविंद सोनवानी को 194 वोट मिले । कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई को 218 वोट मिले । वहीं महासचिव पद के लिए डॉ. वैभव शिव पांडेय को 198 वोट मिले । उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप शुक्ला को 298 वोट मिले । अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल ठाकुर को 237 वोट मिला है ।
________________________

