रायपुर ब्रांच ऑफ चॉटर्ड अकाऊंटेंट ऑफ इण्डिया का हुआ चुनाव

रायपुर (News27)17.02.2024 । आज देश भर की सबसे प्रतिष्ठ ब्रांच में से एक रायपुर ब्रांच ऑफ़ चॉटर्ड अकाऊंटेंट ऑफ इण्डिया के चुनाव हुए । वर्ष – 2023-24 के लिए चुनाव हुए जिसने सर्व सहमति से सी ए धवल शाह – अध्यक्ष , सी ए विकास गोलछा उपाध्यक्ष , सी ए रश्मी वर्मा सचिव , सी ए गोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष , सी ए रवि जैन – सिकासा चेयरमैन , सी ए अमिताभ दूबे , सी ए रवि ग्वालानी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।

सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के अध्यक्ष सी ए किशोर बरडिया के नेतृत्व में व मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुए ।सभी ने मिलकर रायपुर ब्रांच व सी ए प्रोफेशन के लिए देश भर में नए कीर्तिमान रचने का संकल्प लिया , पूरे देश में सबसे सुंदर रायपुर ब्रांच का नया भवन बनाने का रोड मैप तैयार किया ।

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आर्थिक व वैश्विक पक्ष की जानकारी प्रसारित की जाएगी – जिस से छत्तीसगढ़ में स्टार्ट अप व नवाचार को बढ़ावा मिले – जिस से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में आगे रहे ।

पूरे वर्ष भर में राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक कार्यक्रम रायपुर में आयोजन करवाने व छत्तीसगढ़ के उद्यमियों को उस से लाभ दिलवाने का निर्णय लिया गया एवं छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया गया । यह जानकारी आईसीएआई रायपुर ब्रांच ऑफ आईसीएआई के सचिव सीए रश्मि वर्मा द्वारा प्रदान की गई।

————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top