चौपाटी हटाने के विरोध में बवाल
रायपुर। भाजपा विधायक राजेश मूणत के बंगले के बाहर शुक्रवार देर रात भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना उस समय हुई जब चौपाटी हटाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां धरने पर बैठे थे। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। हालांकि झड़प में कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आने की भी खबर है। चौपाटी हटाने को लेकर दोनों दलों के बीच यह विवाद लगातार गरमाता जा रहा है।

