सुरक्षा गार्डों पर टिकट धारकों को रोकाने का आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा आयोजित मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर प्राइवेट सुरक्षा गार्डों द्वारा दर्शकों की बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट प्रेमियों सहित आम लोगों में आक्रोश फैल गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई दर्शकों ने मैच के लिए टिकट खरीदा हुआ था, लेकिन मुख्य प्रवेश द्वार पर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। विरोध करने पर सुरक्षा गार्डों ने कुछ युवकों से मारपीट की, जिसमें एक युवक को बुरी तरह पीटा गया। वायरल वीडियो में सुरक्षा गार्डों द्वारा लाठी और हाथों से हमला करते हुए दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
घटना प्रकाश में आने के बाद सोशल मीडिया पर CSCS की व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधन की तीखी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि अव्यवस्थित प्रबंधन और लापरवाही के कारण दर्शकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
दर्शकों ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्डों ने कई टिकटधारकों को बिना किसी कारण वापस लौटा दिया, जिससे बाहर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
फिलहाल क्रिकेट संघ की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं लगातार बढ़ते विवाद के बीच प्रशासनिक कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग तेज हो गई है। दर्शकों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ बड़े खेल आयोजनों की साख पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

