यादव समाज के सदस्यों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

यादव समाज के लोग मौजूद।
कांकेर, 18 नवंबर 2025। रेजांगला दिवस के अवसर पर आज शहीद रामकुमार यादव स्मारक, टिकरापारा (कांकेर) में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
समारोह में यादव समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के अतुलनीय साहस एवं बलिदान को याद किया। उपस्थित लोगों ने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए दिए गए ऐसे बलिदान कभी भुलाए नहीं जा सकते।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य गिरधर यादव ने बताया कि रेजांगला दिवस 1962 के युद्ध में लद्दाख सीमा पर चीन की सेना द्वारा किए गए अचानक हमले में साहसपूर्वक लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि लगभग 1500–2000 चीनी सैनिकों ने सीमा चौकी पर हमला किया था, जहां मात्र 120 भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को भारी क्षति पहुंचाई। इस लड़ाई में कुमाऊं रेजिमेंट के लगभग 114 अहिर (यादव) समाज के सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसी वीरता की स्मृति में यादव समाज प्रतिवर्ष शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित
समारोह में शहीदों की याद में 121 दीप जलाए गए, जिसने वातावरण को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया।
गिरधर यादव, सुरज यादव, उत्तम यादव, हेमंत यादव, राजेश यादव, लक्ष्मण यादव, पूनेश्वर यादव, योगेश यादव, घनश्याम यादव, दसरू यादव, राधे यादव, रामस्वरूप यादव, चिन्टू यादव, सुखनंदन यादव, धनेश यादव, मधु यादव, संतोष यादव, सरिता यादव, निशा यादव, कमल यादव, अर्जुन यादव, विजय यादव, तीजु राम यादव, संजय यादव, शहीद परिवार के सदस्य तथा यादव समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

