लाइव बैंड के साथ सिंगरों की गायकी पर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

शहीद स्मारक के ऑडिटोरियम में धुन फाउंडेशन की प्रस्तुति ‘जीत जाएंगे हम’

रायपुर (News27)26.02.2024 । धुन फाउंडेशन की पहली बार सुरमयी प्रस्तुति ‘जीत जाएंगे हम…’ रविवार की शाम शहीद स्मारक भवन में हुई जिसमें छत्तीसगढ़ की नामचीन ‘डॉल्फिन बैंड’,भिलाई के डायरेक्टर यश यदु के संगीत निर्देशन में ऐसी गायकी प्रस्तुत की दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। हर प्रस्तुति पर शहीद स्मारक भवन का पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों की तालियों से गुंजता रहा। धुन फाउंडेशन के डायरेक्टर अजय अडवानी ने बताया कि इसमें अजय आडवानी,राजुल दवे,महेश शर्मा, बाबूलाल प्रजापति,राजेश सिंह,अरश जग्गी,जगदीश दुबे, रविन्द्र सिंह दत्ता,पप्पू दुल्हानी,गौतम देवनानी,ऋतु श्रीवास्तव,ने अपनी गायकी की जलवा बिखेरा। मंच संचालन आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उद्घोषक दीपक हटवार ने अपने चिर परचित अनोखे अंदाज में कर दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया था।
इन गीतों की हुई प्रस्तुति – जाने जां ढूंढता फिर रहा.., जिंदगी कैसी है पहेली हाय..,ए मेरी जोहरा जबीं…, तेरे संग प्यार मैं, नहीं तोड़ना .., पल पल दिल के पास.., इतना तो याद है मुझे…, हमें और जीने की चाहत…, न तुम हमें जानों न हम तुम्हें जाने..,ये रात भीगी भीगी ये मस्त फजाए.., है अपना दिल तो आवारा…, के पग घुंघरू बांध मारा नाची थी.., आज रपट जाए तो हमें न उठइयो..,सुहाना सफर और ये मौसम हसीं..,दिल की नजर से…, तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे.., है दुनिया उसी की जमाना उसी का…, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर…, खुदा भी आसमां से जब जमीं पर देखता होगा…,जादू तेरी नजर खुशबू तेरा बदन.., हम बंजारों की बात मत पूछो जी.., जिंदगी हर कदम एक नई जंग है…,लड़की बड़ी अनजानी है ..,।

‘धुन’ फाउंडेशन हमेशा से राजधानी के नवोदित सिंगर को मंच देकर उनकी पहचान बनाने कार्य कर रहा है। उन्हें गायकी के टिप्स भी दिए जाते हैं। अपने लगातार म्युजिकल कार्यक्रमों से ‘धुन’ के गायकों ने संगीत प्रेमियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। मायाराम सुरजन हॉल, रजबंधा मैदान में हर माह ‘धुन’ की प्रस्तुति में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी आते हैं।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top