लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण कार धमाका, 9 की मौत 10 घायल

आग लगने से दो बसें चपेट में इलाके में अफरा-तफरी

दिल्ली। लाल किला पेट्रोल स्टेशन के पास सोमवार शाम करीब 7 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक कार में अचानक विस्फोट हुआ और आग तेजी से फैलते हुए आसपास खड़ी दो बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

धमाका इतना तेज था कि पास खड़ा एक ऑटो पल भर में चकनाचूर हो गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की तीव्रता बिल्कुल मामूली नहीं थी, इसकी आवाज और लपटें बड़े हादसों जैसी थीं। पुरानी दिल्ली की दमकल यूनिट ने शुरुआती जांच में सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट की संभावना जताई है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि विस्फोट के सही कारणों का पता लगाया जा सके। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 फिलहाल बंद कर दिया गया है।


Back To Top