रायपुर (News27) 17.05.2024 । छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर पार्टी पक्ष में व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बीते दिन ओडिशा के कांटाभांजी के तुरेकला, गुनेश, बड़बांकी सहित कई गांवों में जनसम्पर्क किया। वे जहां भी गए जनता में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। श्री अग्रवाल ने भी भाजपा को सुख, समृद्धता और खुशहाली का पर्याय बताते हुए ओडिशा सहित पूरे देश में खुशहाली लाने भारी मतों से भाजपा को जिताने जनता से अपील की। उन्होंने जनता को अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का निशान सुख-समृद्धता की पहचान है, ओडिशा में मोदी की गारंटी अनुरूप विकास के नये मापदण्ड तय करने भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने जनता के रूझान को देखते हुए कहा कि भाजपा के पक्ष में जनमत मिल रहा है, जिससे ओडिशा राज्य एक बड़ें बदलाव की ओर अग्रसर है।
…………………

