विरोधी दल बिजली मुद्दे पर भ्रम फैला रहे हैं : आशा देवी साहू


भाजपा सरकार कर रही है बिजली व्यवस्था को सुधारने का ईमानदार प्रयास

वीरेन्द्र साहू, तिल्दा-नेवरा। रायपुर ज़िला अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव (छत्तीसगढ़), राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम – नरेंद्र मोदी विचार मंच, श्रीमती आशा देवी साहू ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर जनता के बीच जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज जिन समस्याओं को विपक्ष भाजपा सरकार की नाकामी बताकर प्रचारित कर रहा है, वे दरअसल पिछली कांग्रेस सरकार की नीतिगत चूक और लापरवाही का नतीजा हैं। कांग्रेस शासन के दौरान बिजली विभाग बदहाल स्थिति में था — न समय पर मरम्मत होती थी, न कर्मचारियों को वेतन मिल पाता था। गाँवों से लेकर शहरों तक घंटों बिजली गुल रहना आम बात थी।

श्रीमती साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की ठोस पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पुराने बकाए चुकाने, ट्रांसफॉर्मर बदलने, लाइन लॉस घटाने और ग्रामीण इलाकों तक स्थिर बिजली पहुँचाने के लिए तेज़ गति से कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक लाभ के लिए बिजली संकट को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के ठोस कदम उठा रही है।

अंत में उन्होंने कहा, “प्रदेश की बिजली व्यवस्था अब स्थिरता की दिशा में बढ़ रही है। आने वाले समय में भाजपा सरकार के प्रयासों से हर घर तक निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुँचेगी, जिससे जनता को वास्तविक राहत मिलेगी।”

Back To Top