रायपुर (News27) 03.02.2024 । कैंसर से अब डरना नहीं है, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा एवं नए तकनीक के आ जाने के बाद कैंसर अब लाईलाज बीमारी नहीं रह गया है। इस संबंध में लोगों में कैंसर को लेकर लोगों में अवेयरनेस लाने संजीवनी कैँसर केयर फाउंडेशन एवं वॉलिंटरी हेल्थ एसोिशयेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संजीवनी केयर फाउंडेशन के फाउंडर एवं सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉ. राकेश गुप्ता, सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. अर्पण चतुर्मोहता एवं डॉ. दिवाकर पांडेय, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, कीमोथैरेपी एवं इम्यूनोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. अनिकेत ठोके एवं डॉ. राकेश मिश्रा वॉलिंटरी हेल्थ एसोसियेशन ऑफ इण्डिया से अवधेश मलिक एवं सुष्मिता श्रीवास्तव के साथ रायपुर के जागरूक नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में लोगों को तंबाकू एवं कैंसर जैसे रोगों को पैदा करने वाले विषैलों पदार्थों के सेवन करने से बचने की सलाह दी एवं लोगों को जागरूक किया इस दौरान शॉर्ट फिल्म दिखाकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कैंसर पीडि़तों ने भी अपने अनुभव साझा किए एवं लोगों को तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
———————-

