रायपुर (News27) 03.02.2024 । कैंसर से अब डरना नहीं है इस संकल्प के साथ विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल ने सनराइज फाउन्डेशन के साथ मिलकर नि:शुल्क थर्मोग्राफी-थर्मलेटिक्स डिवाइस द्वारा स्तन कैंसर की जांच की शुरूआत की। इस दौरान थर्मोग्राफी में प्रशिक्षित ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. देबा दुलाल बिस्वाल और डॉ.सौरभ जैन ने बताया कि थर्मोग्राफी तकनीक का प्रयोग एक साल पहले बैंगलोर में किया गया था, उसके उपरांत मध्य भारत में पहली बार इस तकनीक का उपयोग स्तर कैंसर के लिए किया जा रहा है। अस्पताल द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर महिलाओं में स्तन कैंसर हेतु बिना दर्द की नई तकनीक थर्मोग्राफी द्वारा, सवार्इकल कैंसर- पैप स्मीयर द्वारा और पुरूषों में ओरल कैंसर की जांच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान फ्री कैम्प का आयोजन कर कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। गौरतलब है कि रामकृष्ण केयर अस्पताल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे विगत 35 वर्षों से अनुभवी एवं कुशल सर्जन के रूप में प्रदेश्वासियों को अपनी सेवा दे रहे हैं।
————————————-

