शराब के नशे में कल युगी पुत्र नें मां व भाभी पर टांगिया से किया तबरतोड़ हमला, मां सीरयस

देवर नें भाभी कहा मैं तुम्हारी सास को टांगी से मार दिया हूं, मर गई या जिंदा है

नगर से नजदीक ग्राम किनकेल कि है घटना

जशपुर नगर। कलयुगी पुत्र ने नशे में अपनी मां और भाभी पर टंगिया से जानलेवा हमला किया . इस घटना में आरोपी कि मां उम्र (70)की हालत
गंभीर है जिसे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया था । घटना नगर से नजदीक ग्राम किनकेल की है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 29 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे अपने खलिहान के पास धूप में खड़ी थी तभी शराब के नशे में धुत्त होकर अजय राम उम्र(44) आया और चावल, दाल इत्यादि माॅंगने लगा उसकी भाभी ने कहा मैं कहाॅं से चावल दूंगी मेरे पास चावल, दाल नहीं है। इतने में अजय राम आवेश में आकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर वहां से चला गया।
कुछ देर बाद अजय राम पुनः अपनी भाभी के पास टंगिया पकड़कर आया और बोला कि जाकर देख लो मैं तुम्हारी सास को टांगी से मार दिया हूं, मर गई है या जिंदा है।” फिर अजय राम ने अपनी भाभी के सिर में टंगिया पासा से वार कर दिया.

जमीन में गिरकर हुई बेहोश

आरोपी नें पहले शराब के नशे में टांगिया से अपनी मां पर प्राण घातक हमला कर भाभी के सिर पर वार किया । आरोपी कि भाभी जमीन में गिर कर बेहोश हो गई। ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल नहीयारो बाई उम्र 70 साल एवं भाभी को 108 एम्बुलेंस में ईलाज हेतु अस्पताल ले जा गया है।

पड़िता नें किया थाने में रिपोर्ट

हमले में भाभी की हालत स्थिर है, सास की हालत गंभीर है। उक्त घटना के बाद पीड़िता भाभी उम्र 36 साल ने 30 नवम्बर.2024 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ।भाभी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में बी.एन.एस. की धारा 296, 351(2), 118, 109 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का धंधा नगरों के आलावा गांवों में तेजी से बढ़ रहा

शराब के नशे में अक्सर घटना होती रहतीं है.अवैध कच्चा शराब बनाने का धंधा नगर तक ही सिमित नहीं रहा बल्कि गांवों में भी तेजी से बढ़ रहा है. जहां तक आबकारी या पुलिस पहुंच नहीं पा रहीं है. जहां बिना किसी रोक टोक के शराब बनाई जा रहीं है. शराब के नशे में धुत होकर शराबी अपनों पर प्राण घातक हमला कर रहें है.

गांव में दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट के बाद पुलिस मौक पर घटना स्थल पहुंची और विवेचना कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी अजय राम को उसके ग्राम में दबिश देकर गिरफ्तार कर
अभिरक्षा में लिया । एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी को जप्त किया गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशकर तिवारी, उप निरीक्षक राजकुमार कष्यप, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, आर. चुरामन साहू, आर. विषेष्वर राम, आर. अमित तिर्की का योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top