शराब पीकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक ,निलंबित

नेवारी स्कूल में शराबी प्रधान पाठक वीडियो वायरल

बिलासपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवारी (वि.खं. मस्तुरी) के प्रभारी प्रधान पाठक हितेन्द्र तिवारी को शराब सेवन कर स्कूल पहुंचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा, बिलासपुर संभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।

मामला तब सामने आया जब ग्राम पंचायत नेवारी की सरपंच ने शिक्षक का शराब सेवन की अवस्था में विद्यालय में मौजूद रहने का वीडियो शिक्षा विभाग को भेजा। इस घटना से नेवारी गांव के लोगों में भारी आक्रोश है।

जांच में पाया गया कि शिक्षक हितेन्द्र तिवारी का यह व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का गंभीर उल्लंघन है। इसके आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मस्तुरी का कार्यालय निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।



Back To Top