शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लीज पर देगी

छत्तीसगढ़ के स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

रायपुर। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लीज पर देने का फैसला किया गया। इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ के स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को और अधिक अवसर मिल सकेंगे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में बताया कि “छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। स्टेडियम को लीज पर देने से इसके रख-रखाव में सुधार होगा और खेल सुविधाएँ भी मजबूत होंगी।”

कैबिनेट ने स्टेडियम को BCCI को सौंपने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे राज्य में क्रिकेट को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव हो सकेगा।

Back To Top