रायपुर (News27)28.02.2024 । गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 के जागृति नगर क्षेत्र के लोगों को शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान से राशन लेने एक किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था और मिले हुए राशन को बोझ की तरह धोते हुए घर तक भारी दिक्कततो से लाना पड़ता था इस भारी समस्या को देखते हुए पूर्व सरकार एवं पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी के द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए जागृति नगर क्षेत्र में ही नए राशन दुकान की सौगात देकर उनकी समस्या दूर करने की एक कोशिश की गई थी परंतु जैसे ही सरकार बदला श्री राधा कृष्ण उपभोक्ता शासकीय राशन दुकान संचालक सेवक यादव की मनमानी दिनों दिन बढ़ गई है संचालक द्वारा दुकान पर राशन रखकर भी राशन कार्ड धारी को राशन नहीं है का कर भगा दिया जाता है बताया जाता है कि इस दुकान को जागृति नगर में खुले 7 महीने से भी अधिक समय हो चुका है लेकिन आज तक एक भी एपीएल कार्ड धारीयो को राशन शासकीय दुकान से नहीं दिया गया लोगों के द्वारा इस बात को पूछे जाने पर बाहर के एपीएल कार्ड धारी को राशन दे दिया गया है ऐसा बात कर अपना पल्ला झाड़ रहा है जबकि प्राथमिकता क्षेत्र के लोगों को देना चाहिए क्षेत्र की जनता को ₹17 किलो शक्कर के जगह₹20 किलो शक्कर बेचा जाता रहा है मिट्टी का तेल भी दुकान से आवंटित नहीं होता क्षेत्र की जनता के द्वारा बार-बार शिकायत करने पर क्षेत्र की जनता को ही उल्टा दुकान संचालक के द्वारा दुकान किसी दूसरे जगह शिफ्ट कर देने की धमकी देकर लोगों को धमकाता रहता है साथ ही दुकान जागृति नगर में होने के बावजूद भी वह राशन अपने घर पर गिरकर अपने घर से ही दुकान को संचालित करने लगा है जिसकी शिकायत बीते दिनों क्षेत्र वासियों ने मुक्तिदास कुमार जी के नेतृत्व में खाद विभाग में किया था शिकायत के आधार पर कल दिनांक 27.2 .2024 को खाद विभाग के फूड इंस्पेक्टर के द्वारा निरीक्षण किया गया क्षेत्र की जनता ने खूब भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की और शासकीय राशन दुकान संचालक के लाइसेंस को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए गुहार लगाई फूड इंस्पेक्टर के द्वारा भी जांच पड़ताल कर दुकान सही तरह से चलने की हिदायत देकर दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही है
___________________________

