शिक्षिका ने पहली कक्षा के छात्र को मारा थप्पड़, सिर में आई चोट

अभिभावक पहुंचे थाने, शिक्षिका के खिलाफ की शिकायत

मनेन्द्रगढ़। शिक्षा के मंदिर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र को शिक्षिका ने बिना किसी ठोस कारण के थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद अभिभावक ने थाना मनेन्द्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ के सर्कस ग्राउंड के पास निवासी विक्रम साहू, पिता स्व. किशनलाल साहू ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनका बेटा आरुष साहू, कक्षा पहली का छात्र है।
दिनांक 13 नवम्बर 2025 को विद्यालय में शिक्षिका कंचन गुप्ता ने अन्य बच्चों के शोरगुल की बात पर बिना कारण उनके बेटे को थप्पड़ मारा।

थप्पड़ से सिर में लगी चोट, बच्चा भयभीत

अभिभावक विक्रम साहू के अनुसार, थप्पड़ लगने से आरुष के सिर में चोट आई है।
घटना के बाद से बच्चा डरा-सहमा है और स्कूल जाने से मना कर रहा है।
परिवार ने कहा कि शिक्षिका की इस हरकत से बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है।

विक्रम साहू ने कहा कि शिक्षक को अनुशासन के नाम पर किसी बच्चे पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं है।
“अगर बच्चों से गलती होती भी है, तो उन्हें समझाना चाहिए, मारना नहीं। ये शिक्षा नहीं, क्रूरता है,” उन्होंने कहा।

मामले में थाना मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और सत्यता सामने आने पर शिक्षिका के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय अभिभावक संघ ने कहा है कि यदि शिक्षा विभाग या विद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर संज्ञान नहीं लिया, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे।


Back To Top