सजल महिला ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संघर्षशील महिलाओं को किया सम्मानित

सजल महिला ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया

दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए : जशपुर विधायक रायमुनि भगत

जशपुर नगर। सजल महिला ग्रुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जशपुर की सभी समाज की महिलाएं सम्मिलित हुई। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जशपुर विधायक रायमुनि भगत व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान ,पार्षद नीतू गुप्ता ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश, जिला रोजगार अधिकारी ,दुर्गेश्वरी सिंह, तहसीलदार जय श्री पाथे , डॉ मधुलिका श्रीवास्तव एवं शिकागो से आई हुई डॉक्टर त्रिपद शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक रायमुनि भगत द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ मंत्रोच्चार सरिता साहू द्वारा किया गया, फिर अतिथियों का स्वागत गान शशि साहू, सरिता साहू ,डोली कुशवाहा, रीना सोनी ,किरण महतो एवं अभिलाषा गुप्ता द्वारा किया गया। स्वागत गान के बाद अतिथियों का स्वागत फूलों के पौधे से सजल ग्रुप की महिलाओं द्वारा किया गया। तत्पश्चात सजल का प्रस्तावना ममता सिन्हा के द्वारा पढ़ा गया जिसमें उन्होंने बताया कि सजल ग्रुप द्वारा अपने गठन से लेकर आज तक क्या कार्य किया गया है एवं उसके आगे की क्या कार्य योजनाएं हैं। सजल ग्रुप की सक्रियता के बारे में उन्होंने बतलाया कि कैसे सजल ग्रुप की प्रत्येक महिलाएं सक्रिय रहकर अपना कार्य करती हैं। ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ

नारी शक्ति को समर्पित शशि साहू के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। ज्योति श्रीवास्तव द्वारा महिला दिवस पर ओजपूर्ण भाषण दिया गया। अनीता गुप्ता द्वारा कविता पाठ किया गया। इसके बाद सजल ग्रुप के द्वारा जशपुर जिले के पांच, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एवं संघर्षरत महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें जशपुर जिले की दो ऑटो ड्राइवर रीता माधुरी, जिन्होंने बीए एवं डी एंड करने के बाद इस पेशे को अपनाया। राजमनी भगत जो घर एवं गांव वालों के विरोधों के बावजूद इस पेशे को अपनाया ।अंजली गुप्ता जो दिव्यांग है एवं बहुत अच्छा चित्र बनाती है ।सरिता थवाईत जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के बावजूद भी अचार ,पापड़ ,बड़ी बनाकर घर संभालते हुए संघर्षरत हैं ।अलीमा कुजूर सीएससी ,जो प्रतिदिन 80 किलोमीटर की यात्रा करके आती है और अपने कार्य को जोश पूर्वक करती हैं, इन महिलाओं का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं साड़ी द्वारा किया गया। पुरस्कार के अगले क्रम में समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान था इसके लिए सजल ग्रुप द्वारा 5 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें शीला गुप्ता ,सत्यवती अम्बष्ट , उमा देवी पांडे ,सुषमा सिन्हा एवं पैरों बाई थी। ये सभी महिलाएं सामाजिक ,शिक्षा ,चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में अपने समय में संघर्षरत रही एवं अपने कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया था। सजल ग्रुप द्वारा उन्हें शॉल , स्वेटर एवं फूलों का हार पहनकर उन्हें सम्मानित किया गया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया

विधायक भगत एवं अतिथियों के द्वारा उन्हें सजल स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें महिलाओं के अधिकारों की बात की गई । विधायक भगत द्वारा अपने उदबोधन में संस्कार, संस्कृति एवं शिक्षा जोर दिया । उन्होंने कहा नारी शक्ति एकजुट हो। दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए । मंच संचालन का कार्य सीमा गुप्ता एवं ज्योति साहनी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।उन्होंने सजल ग्रुप की सभी सदस्यों , ममता सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, ज्योति साहनी, सरिता साहू, अभिलाषा गुप्ता, किरण महतो, डोली कुशवाहा ,अनीता गुप्ता, अनीता चौधरी ,मंजुला झा, हेमा शर्मा ,रीना सोनी ,शशि साहू एवं कंचन सिंह का परिचय बड़े ही रोचक ढंग से करवाया । कार्यक्रम के अंत में सजल ग्रुप की अभिलाषा गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top