जशपुर नगर। नगर की प्रमुख सड़कों पर बड़ी संख्या में लगे वृक्ष लंबे समय से छंटाई के अभाव में दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। कई स्थानों पर पेड़ों के भारी डंगाल और सूखी टहनियाँ अचानक सड़क पर गिर रही हैं, जिससे लोगों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है।
बिजली टोली स्थित पीएचई कार्यालय के सामने लगा विशाल नीलगिरी का पेड़ इन दिनों सबसे अधिक खतरा साबित हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस पेड़ से भारी शाखाएँ टूटकर गिरने की घटनाएँ बढ़ी हैं। लोगों का कहना है कि नीलगिरी के पेड़ की ऊँचाई अधिक और शाखाएँ कमजोर होने के कारण दुर्घटना की आशंका सामान्य से कहीं ज्यादा रहती है।
यह मार्ग सी-मार्ट से पीएचई ऑफिस होते हुए संगम चौक को जोड़ता है। आसपास जनपद, जिला पंचायत सहित कई सरकारी कार्यालय होने के कारण इस सड़क पर दिनभर आमजन और वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में यदि अचानक बड़ा डंगाल गिर जाए, तो गंभीर हादसा होने की पूरी संभावना है।
स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि हाल ही में उनके गुजरने के दौरान नीलगिरी का एक बड़ा डंगाल अचानक नीचे गिरा, जो उनके ऊपर गिरने से बाल-बाल बचा। उन्होंने कहा कि लगातार गिरती टहनियों से लोग डर के साए में चलने को मजबूर हैं।
जितेंद्र ने नगर पालिका से पेड़ों की तत्काल छंटाई कराने की मांग की है, ताकि आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे लगे पेड़ों की नियमित कटाई–छंटाई करवाई जानी चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

